वाराणसी : विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति का होली मिलन, जमकर उड़े अबीर-गुलाल

वाराणसी। विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति के तत्वावधान में विश्वनाथ गली स्थित कटरे में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी और काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राकेश जैन थे। व्यापारियों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने गुलाल और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
विधायक ने व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "बाबा विश्वनाथ के सच्चे सेवक आप व्यापारी हैं और मैं आपका सेवक हूं। व्यापारियों की हर परेशानी में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।" वहीं, राकेश जैन ने कहा कि काशी के व्यापारी हमेशा सेवा कार्यों में आगे रहते हैं और उन्होंने बीते कुंभ मेले में भी अनुकरणीय मिसाल पेश की थी।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने आए हुए सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महामंत्री अजय तिवारी, कोषाध्यक्ष रतन सिंह, उपाध्यक्ष नवीन गिरी, बच्चेलाल, सोनू कपूर, प्रदीप साहू, अजय विश्वकर्मा, प्रभाष झा, रवि यादव, चंद्रशेखर सेठ समेत कई व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।