वाराणसी : मार्कंडेय महादेव मार्ग चौड़ीकरण के समर्थन में ग्रामीणों ने पीएम व सीएम को भेजा पत्र, कहा, अनवाश्यक तरीके से निर्माण पर न लगाएं रोक
वाराणसी। मार्कंडेय महादेव धाम तक सड़क चौड़ीकरण के समर्थन में ग्रामीणों ने पीएम व सीएम को पत्र भेजा है। वहीं जनसुनवाई पोर्टल पर भी सामूहिक रूप से 5 दर्जन से अधिक आवेदन किए गए हैं। मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित किसानों ने अनावश्यक तरीके से मार्ग चौड़ीकरण पर रोक न लगाने की मांग की है।
दरअसल, मार्कंडेय महादेव आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में स्थानीय व देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु वाहनों, बाइक आदि से धाम तक पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर धाम तक मार्ग का चौड़ीकरण की कवायद शुरू की गई। यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी शहर और मारकंडेश्वर महादेव, कैथी के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रतिदिन प्रति घंटे उपलब्ध है। कैथी ग्राम में गंगा नदी पर पीपे का पुल से कैथी ग्राम से गुजरने वाले चंदौली जिले के यात्री एवं दर्शनार्थी भी आते हैं। गाजीपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। पर्यटक दर्शन-पूजन के साथ ही गंगा में नौकायन भी करते हैं। इससे नाविकों की आय में वृद्धि हुई है और उनकी माली हालत में सुधार हो रहा है।
चौड़ीकरण कार्य में अवरोध के बाद लोक निर्माण विभाग ने सर्वेक्षण में कैथी ग्राम में गांधी आश्रम से प्राथमिक पाठशाला के बीच प्रभावित होने वाले 78 परिवारों में से 69 परिवारों ने सडक चौड़ीकरण का समर्थन किया है। वहीँ 9 परिवारों ने इसका विरोध किया है। ग्रामवासियों का कहना है कि घनी आबादी के लगभग 400 मीटर क्षेत्र में सडक की चौड़ाई 20 मीटर की बजाय 17 मीटर रखी जा सकती है। पत्रक भेजने वालों में देवेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र दुबे, संकठा सिंह, शिवेश्वर सिंह, प्रेमेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, राकेश सिंह, तारकेश्वर नाथ पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, गौरव सिंह, अविलेश रघुवंशी, राधेश्याम गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।