वाराणसी : शराब ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, ठेका बंद करने की मांग
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहां गांव में खुले शराब ठेके को बंद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शराब ठेका पर शाम के समय शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे माहौल बिगड़ रहा है। शराबी आपस में गाली-गलौज करते हैं और आते-जाते महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है।
विरोध प्रदर्शन की सूचना पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर धरना समाप्त कराया। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि शराब ठेके को गांव के बाहर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि गांव का माहौल खराब न हो।
संजय सिंह ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से इस मामले में बातचीत की और चौकी प्रभारी चिरईगांव से कहा कि जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक ठेके को बंद रखा जाए। प्रदर्शन के दौरान गांव के कई लोग, जैसे प्रकाश राजभर, गौरव सिंह, गुड़िया, रीना, श्यामदुलारी, बृजेश, और अक्षय आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों के विरोध के बाद अब ठेका अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।