वाराणसी : विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की दी जानकारी, समस्याओं का किया निस्तारण
वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज बिंद्राबन (सुसुवाही-39) में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या, उप नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद को माला पहनाकर व पुष्प बुके देकर उनका स्वागत किया।
अधिकारियों ने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, दिव्यांग योजना, राशन कार्ड, बैंक के स्टॉल, स्वास्थ्य के स्टॉल, आधार सीडिंग, केसीसी एवं लोन से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 600 फॉर्म, दिव्यांग के 25 फॉर्म, उज्ज्वला के 55 फॉर्म, पीएम स्वनिधि के 80 फॉर्म, राशन कार्ड के 70 फॉर्म, विधवा के 4 फॉर्म, वृद्धा के 21 फॉर्म और आयुष्मान के 6 फॉर्म भरवाए गए।
'मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना। इस मौके पर करौंदी पार्षद श्यामभूषण शर्मा, बांके, विनोद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पटेल,राजेश पटेल आदि मौजूद रहे।