वाराणसी : शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, मंदिर में मांग में सिंदुर भरकर हो गया फरार, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। वहीं शादी के लिए दबाव बनाने पर मंदिर में ले जाकर मांग में सिंदुर भर दिया और कह दिया कि हो गई शादी। वहीं गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। इसके बाद छापा पड़ने की बात कहकर 20 लाख के गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
 

वाराणसी। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। वहीं शादी के लिए दबाव बनाने पर मंदिर में ले जाकर मांग में सिंदुर भर दिया और कह दिया कि हो गई शादी। वहीं गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। इसके बाद छापा पड़ने की बात कहकर 20 लाख के गहने और रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

शिवपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी निवासी शशिकांत पांडेय उर्फ पुन्नू ने उसके अपने प्रेमजाल में फंसाया। उस समय वह नाबालिग थी। शादी का झांसा देकर आरोपित अपने कमरे पर कई दफा लेकर आया और शारीरिक सम्बंध बनाया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अदलपुरा स्थित एक मंदिर में ले गया और मांग में सिंदूर भरकर बोला कि भगवान को साक्षी मानकर अब दोनों पति-पत्नी हो गए हैं। विश्वास दिलाने के लिए कुछ कागजात पर बतौर पत्नी उसका नाम भी दर्ज कराया और अलग-अलग जगहों पर किराए का मकान लेकर रहने लगा। इसके बाद लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा, जब-जब वह गर्भवती हुई यह कह कर गर्भपात करा दिया कि अभी हमे बच्चा नहीं चाहिए। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 1 जनवरी 2024 को शशिकांत ने कहा कि वह जो कारोबार करता है उसके कारण घर छापा पड़ने वाला है ऐसे में अपने सारे जेवरात दे दो ताकि उसे बैंक के लॉकर में रख दूं। विश्वास में आकर पीड़िता ने अपने क़रीब 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात दे दिए। जेवरात लेकर आरोपित निकल गया और इसके बाद नहीं लौटा। कई दफा फोन करने पर जल्द वापस आने की बात कहता रहा, लेकिन नहीं आया। 

6 मई 2024 को वह दूसरे के नम्बर से फोन कर गाली देने लगा और कहा कि अब तुम्हारा काम खत्म यदि दोबारा फोन की या किसी से शिकायत की तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा। पीड़िता ने दुष्कर्म, जबरन गर्भपात, प्राकृतिक यौन हिंसा, धोखाधड़ी से पत्नी बनाने, जालसाजी, 20 लाख रुपये हड़प कर फरार होने के संबंध में तहरीर दी। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।