वाराणसी : चौक पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की तीन बाइक बरामद
वाराणसी। चौक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नावेद कांप्लेक्स के पास से शातिर वाहन चोर को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त यासीन पुत्र आफताब अहमद निवासी सी.के.- 50 /25 हकाक टोला थाना चौक को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन बाइक बरामद की। दरअसल, क्षेत्र के भूलेटन के पास से एक स्कूटी चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आस पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो मिली। संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में सुराग पतारसी की गयी। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर आरोपित को आखिरकार पकड़ लिया।
उसकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई। शातिर चोर ने बताया कि उसकी ननिहाल अंबेडकर नगर में है। वहां से वाहन चोरी कर बनारस ले आकर बेचता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, एसआई प्रकाश सिंह चौहान, विकल शाण्डिल्य, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह शामिल रहे।