वाराणसी :  शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, असलहा और कारतूस बरामद 

लंका पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया। शातिर चोर रात के सुनसान अंधेरे में बंद पड़े घरों को निशाना बनाते थे। ताला चटकाकर कीमती सामान लेकर चंपत हो जाते थे। पुलिस उन्हें थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। लंका पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया। शातिर चोर रात के सुनसान अंधेरे में बंद पड़े घरों को निशाना बनाते थे। ताला चटकाकर कीमती सामान लेकर चंपत हो जाते थे। पुलिस उन्हें थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 


पुलिस ने छोटू तिवारी उर्फ राधेकृष्ण तिवारी निवासी ग्राम तियरा, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर तथा हालपता महामृत्युंजय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका, और अनिल मौर्या उर्फ कल्लू कृष्णानगर कालोनी लेन नम्बर सात सामनेघाट को गिरफ्तार किया है। शातिर चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि करीब 3-4 दिन पहले रत्नाकर बिहार कालोनी सामनेघाट व होली वाले दिन कृष्णानगर कालोनी में रात में घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी की थी। चोरी में मिले रुपये आपस में बांट लिया था, जो हमलोगों से खर्च हो गए। जो पैसे बरामद हुआ है सिर्फ वही पैसा बचा हुआ है। बताया कि चोरी से पहले मकानों की रेकी करते थे। जिन मकानों में ताला लगा होता है तथा गृहस्वामी कहीं बाहर गए होते थे, उन्हीं मकानों को रात में निशाना बनाते थे। ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 

शातिर चोरों का लंबा आपराधिक रिकार्ड है। उनके खिलाफ लंका थाना और लालपुर-पांडेयपुर थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवां, उपनिरीक्षक अनुजमणि तिवारी,  कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, कमलेश राजभर, विजय भारत मौर्य, अमित कुमार शुक्ला, सूरज कुमार भारती, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव और कृष्णकांत पाण्डेय शामिल रहे।