वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की बैट्री बरामद
सिंधौरा थाना पुलिस ने पनवरिया पोखरे के पास शुक्रवार को शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बैट्री बरामद की गई। पुलिस ने उससे पूछताछ के साथ ही चालान कर दिया।
Oct 11, 2024, 20:10 IST
वाराणसी। सिंधौरा थाना पुलिस ने पनवरिया पोखरे के पास शुक्रवार को शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से चोरी की बैट्री बरामद की गई। पुलिस ने उससे पूछताछ के साथ ही चालान कर दिया।
गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के नदोय गांव निवासी प्रदीप गोंड ने बताया कि उसने अपने साथी नितिन गोंड और रोहित राजभर के साथ मिलकर ग्राम नदोय में मैजिक गाड़ी की बैट्री, दो बकरी और एक बकरा चोरी किया था। इस मामले में थाना सिन्धोरा पर पहले ही मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने प्रदीप के साथियों, नितिन गोंड और रोहित राजभर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लवकुश यादव, कांस्टेबल प्रभात यादव और रोहित वर्मा शामिल रहे।