वाराणसी : चोरी के जनरेटर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, दुकान के बाहर से किया था चोरी
वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार को खालिसपुर नहर के पास शातिर चोर को पकड़ा। उसके पास से जनरेटर बरामद किया गया, जो उसने एक दुकान के बाहर से चुराया था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर खालिसपुर नहर के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शातिर चोर मगंरू उर्फ मन्नर बनवासी पुत्र गुदरू बनवासी, निवासी खालिसपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 21 अगस्त की रात अपने साथी लालू पुत्र स्व अब्बास, निवासी गौर व अब्बास के साथी के साथ मिलकर ग्रीन सीटी मिर्जामुराद से एक मकान के सामने से चोरी किया था। हम लोग जनरेटर बेचने के लिए लालू और दूसरा व्यक्ति जनरेटर को ले जाने हेतु गाड़ी लेने के लिए गए हुए हैं। मैं उनका इंतजार कर रहा था।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रशिक्षु दरोगा मधुसूदन त्रिपाठी, महिला प्रशिक्षु दरोगा गोल्डी और हेड कांस्टेबल इन्द्रदेव शामिल रहे।