वाराणसी : चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर धराया, पुलिस ने भेजा जेल
रोहनियां पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार किया। बरामद बाइक चोर ने जगतपुर में एक शादी समारोह से चुराई ती। पुलिस ने उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
May 23, 2024, 22:34 IST
वाराणसी। रोहनिया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार किया। बरामद बाइक चोर ने जगतपुर में एक शादी समारोह से चुराई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।
हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दरेखू गांव से गिरफ्तार किया। उसके पास मिली बाइक चोरी की निकली। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जगतपुर में एक शादी समारोह से दो दिन पहले बाइक चोरी की थी। उसे लेकर अपने गांव वादीपुर जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजदर्पण तिवारी, कांस्टेबल रामाश्रय यादव, रामगोविन्द यादव और सुधीर कुमार शामिल रहे।