वाराणसी : अवैध प्लाटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर, ध्वस्त कराया निर्माण, मची खलबली
अवैध प्लाटिंग पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सारनाथ वार्ड में चार बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। विभाग की कार्रवाई से खलबली मची रही।
Nov 18, 2023, 20:53 IST
वाराणसी। अवैध प्लाटिंग पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सारनाथ वार्ड में चार बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। विभाग की कार्रवाई से खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड अंतर्गत गौराकलां कालोनी में लगभग 4 बीघा में राजेश पटेल की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इस पर जोनल अधिकरी चंवचंद्र राम व अवर अभियंता जेपी गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना ले आउट स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई से दो-चार होना पड़ेगा। बिना मानचित्र व ले-आउट स्वीकृत वाले निर्माण ध्वस्त करा दिए जाएंगे।