वाराणसी :  वीडीए उपाध्यक्ष ने विभागों का किया निरीक्षण, प्रस्ताव तैयार कराने का दिया निर्देश 

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को चौकाघाट स्थित आबकारी विभाग, कॉटनमिल स्थित श्रम विभाग, लहरतारा स्थित उद्योग विभाग तथा कलेक्ट्री फार्म स्थित कृषि विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों से विकास संभावनाओं के तहत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि मंडलीय कार्यालय के लिए पूंजी इकट्ठी की जा सके। 
 

वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने मंगलवार को चौकाघाट स्थित आबकारी विभाग, कॉटनमिल स्थित श्रम विभाग, लहरतारा स्थित उद्योग विभाग तथा कलेक्ट्री फार्म स्थित कृषि विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों से विकास संभावनाओं के तहत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि मंडलीय कार्यालय के लिए पूंजी इकट्ठी की जा सके। 

वाराणसी में प्रस्तावित एकीकृत मण्डलीय कार्यालय भवन में जिले के मण्डलीय कार्यालयों को एक ही बिल्डिंग में स्थापित करने हेतु आदेशित किया गया है। उपाध्यक्ष ने तहसीलदार को निरीक्षण किए गए भूमि की माप करने एवं उद्योग विभाग के प्रवेश पर जो भवन/जमीन है, उनके भू-स्वामित्व की जांच कराए जाने का निर्देश दिया। कन्सल्टेन्ट को निर्देशित किया कि जिन विभागों की भूमि मुद्रीकरण हेतु ली जानी है, उन भूमियों पर महायोजना के अनुसार उचित विकास सम्भावना के तहत प्रस्ताव तैयार कराएं। 

इसके मुद्रीकरण के अन्तर्गत विभागीय भूमि ली जानी है, उनके रिक्त पड़े भूमि को विकास प्राधिकरण को सौपने की कार्रवाई अमल में लायी जाए, ताकि एकीकृत मण्डलीय कार्यालय हेतु पूंजी इकठ्ठी की जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर नियोजक, प्रभात कुमार, तहसीलदार, वीडीए सुनील कुमार श्रीवास्तव व आर्किटेक्ट, संकेतक इत्यादि मौजूद रहे।