वाराणसी :  सेटेलाइट से अवैध निर्माण की निगरानी, वीडीए उपाध्यक्ष ने कार्रवाई का दिया निर्देश 

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अधिकारियों संग बैठक की। इसमें बाबतपुर रोड, रिंग रोड तथा जिले के मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण एवं उपविभाजन हेतु चल रहे सेटेलाईट सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने अवैध निर्माण चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अधिकारियों संग बैठक की। इसमें बाबतपुर रोड, रिंग रोड तथा जिले के मुख्य मार्ग पर अवैध निर्माण एवं उपविभाजन हेतु चल रहे सेटेलाईट सर्वे की समीक्षा की। उन्होंने अवैध निर्माण चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

सम्बन्धित फर्म ने अवगत कराया कि सेटेलाइट सर्वे से 196  नवनिर्माणों को चिह्नित किया गया है। उपाध्यक्ष ने कहा कि सेटेलाईट के माध्यम से अवैध निर्माणों पर निगरानी रखते हुए सम्बन्धित निर्माणकर्ता के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

वर्तमान समय में सेटेलाईट के माध्यम 196 अंकित किए गए निर्माणों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सर्वे में चिह्नित होने वाले अन्य निर्माण पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में संयुक्त सचिव परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी  प्रमोद तिवारी, श्रीप्रकाश एवं सिंह गौरव जयप्रकाश तथा अवर अभियन्ता विनोद कुमार उपस्थित रहे।