वाराणसी : अवैध निर्माण पर वीडीए सख्त, निर्माणाधीन भवन किया सील, प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर 

बिना नक्शा व ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण को लेकर वीडीए प्रशासन सख्त है। वीडीए की टीम ने सारनाथ के बरियासनपुर अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन को सील कर दिया। वहीं रामनगर वार्ड में आठ बीघा में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। बिना नक्शा व ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण को लेकर वीडीए प्रशासन सख्त है। वीडीए की टीम ने सारनाथ के बरियासनपुर अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन को सील कर दिया। वहीं रामनगर वार्ड में आठ बीघा में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

सारनाथ वार्ड में कैलाश पाल की ओर से लगभग 12' x 50' के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से अवैध निर्माण किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त निर्माण को सील करा दिया गया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया गया। जोनल अधिकारी देवचंद्र राम व अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। 

वहीं रामनगर वार्ड के डोमरी मौजा में 8 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार व अवर अभियंता पीएन दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचा। वहीं अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं।