वाराणसी : बिना नक्शा स्वीकृत कराए बन रहा था भवन, वीडीए ने किया सील, मची खलबली
वाराणसी। शहर में अवैध तरीके से कराये जा रहे निर्माण को लेकर विकास प्राधिकरण सख्त है। वीडीए की टीम ने बुधवार को भेलूपुर वार्ड में बिना नक्शा स्वीकृत हुए कराये जा रहे भवन निर्माण को रुकवाकर सील कर दिया। वीडीए की सख्ती से खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड के प्रेमप्रकाश राय ने प्लाट नंबर-139, साकेतनगर अस्सी नाला पुलिया के पास भूखण्ड पर पूर्व निर्मित (बी+जी+1) तलों के भवन में सेटबैक को कवर करते हुए प्रथम तल के अग्रभाग में आरसीसी स्लैब ढलाई कर द्वितीय तल पर आरसीसी कालम का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसके विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i), व 28(ii) के अन्तर्गत 30 जनवरी को नोटिस भेजी गई थी। अरूण प्रकाश मिश्रा की ओर से भवन संख्या-बी-1/71-बी-2, अस्सी, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भूतल पर ढलाई का कार्य पूर्ण कर प्रथम तल पर पिलर का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसके विरूद्ध नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28(ii) के 20 अक्टूबर 2023 को नोटिस जारी की गई थी।
दोनों निर्माणकर्ताओं की ओर से चोरी छिपे व अवकाश तथा रात्रि काल में किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण की शिकायत पर वीडीए की टीम एक्टिव हो गई। बुधवार को वीडीए की टीम मौके पर पहुंची। वहीं भवनों को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस की सतत निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया।