वाराणसी : होली के रंग में रंगे विश्वविद्यालय, उड़ा अबीर-गुलाल, डीजे पर जमकर हुआ डांस
होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही इसको लेकर लोगों में उत्साह भी बढता जा रहा है। वाराणसी के विश्वविद्यालय भी होली के रंग में रंगे नजर आए। बीएचयू के साथ ही काशी विद्यापीठ में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं डीजे पर जमकर ठुमके लगाए।
Mar 22, 2024, 21:44 IST
वाराणसी। होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही इसको लेकर लोगों में उत्साह भी बढता जा रहा है। वाराणसी के विश्वविद्यालय भी होली के रंग में रंगे नजर आए। बीएचयू के साथ ही काशी विद्यापीठ में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं डीजे पर जमकर ठुमके लगाए।
काशी विद्यापीठ में छात्रों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाईं। वहीं ओपन डीजे पर जमकर ड़ांस किया। इस दौरान महौल होलियाना नजर आया। छात्र-छात्राओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। विश्वविद्यालय परिसर में फोर्स तैनात रही।