वाराणसी : जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक स्वच्छ जल, कैबिनेट मंत्री ने परियोजना का जाना हाल, अफसरों को दिए निर्देश
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को चिरईगांव विकासखंड के सथवा और मिल्कोपुर गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पानी की टंकियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन घरों तक अब तक पेयजल नहीं पहुंच पाया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इस योजना से जोड़ा जाए।
मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो। इस मिशन के अंतर्गत कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह, पटेल, गौरव सिंह, शशांक श्रीवास्तव सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।