वाराणसी: अनियंत्रित मैजिक वाहन ने ट्रक व ऑटो को मारी थी टक्कर, चालक को आई थी झपकी

 
वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक मैजिक वाहन ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, फिर पब्लिक से बचने के प्रयास में तेज गति से भागते हुए गिलट बाजार पुलिस चौकी के पास खड़ी एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर दे दी। 

इस हादसे में मैजिक वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद गवाहों का कहना है कि ऐसा लगता है कि चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।