वाराणसी : फिट इंडिया मिशन के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से संचालित फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत रविवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मिर्जामुराद स्थित आर.एन. महिला महाविद्यालय, ढढोरपुर (आराजी लाइन) में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. महेंद्र सिंह पटेल एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी यतेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से संचालित फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत रविवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मिर्जामुराद स्थित आर.एन. महिला महाविद्यालय, ढढोरपुर (आराजी लाइन) में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. महेंद्र सिंह पटेल एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी यतेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि फिट इंडिया मिशन का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और ऊर्जावान बनाना है। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल तथा एथलेटिक्स के अंतर्गत 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम जैसे महान खिलाड़ियों के संघर्ष और उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

यतेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री स्वयं नियमित योग और व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं, उसी तरह युवाओं को भी खेलों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं, जो जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं।

आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी खेलों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही ‘मेरा युवा भारत, वाराणसी’ के तत्वावधान में सक्रिय युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण भी किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन की ओर से लखन पटेल का विशेष योगदान रहा। सहयोगी संस्थाओं के रूप में युवा मंडल धनपालपुर एवं हरियाली संस्थान ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पंडितपुर, सजोई, जयापुर, धनपालपुर, सिहोरवा, भवानीपुर, चिरागांव, लछिरामपुर, बढ़ैनी, मिल्कीपुर, प्रयागपुर, बन्देपुर, जक्खनी सहित अनेक गांवों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका तारकेश्वर, हीरापाल, ओमप्रकाश, शिवानी पाल एवं बच्चेलाल ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नंदकिशोर द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद मौर्य ने प्रस्तुत किया।