वाराणसी : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी का टोटो और ऑटो बरामद

सारनाथ पुलिस टीम ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत वाहन चोरी में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का ऑटो और टोटो बरामद किया। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 
नले

वाराणसी। सारनाथ पुलिस टीम ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत वाहन चोरी में संलिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का ऑटो और टोटो बरामद किया। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

एक अप्रैल को पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बुद्धा इंटरनेशनल होटल के सामने से उसका टोटो (रजिस्ट्रेशन नंबर- UP65NT2171, सिल्वर रंग) चोरी हो गया। इस आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-155/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी। 

पुलिस ने सूचना पर दो अभियुक्तों रसूलगढ़ निवासी कन्हैया सोनकर और सूरज को गिरफ्तार किया। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर टोटो चुराया था। चोरी के बाद, उन्होंने इसे ग्राम सुल्तानपुर के पास रेलवे लाइन किनारे एक सुनसान जगह पर छिपा दिया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगदीश सिंह, सौरव पति त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, मुनिश चंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार सिंह और कांस्टेबल अशोक कुमार यादव शामिल रहे।