वाराणसी : शिवपुर थाने के दो प्रशिक्षु दरोगा निलंबित, लापरवाही पर गिरी गाज
डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा ने शिवपुर थाने में तैनात दो प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर दिया। दोनों पर सागौन की लकड़ी लदे वाहन को छोड़ देने का आरोप है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ डीसीपी ने कार्रवाई की है।
Oct 26, 2024, 20:12 IST
वाराणसी। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा ने शिवपुर थाने में तैनात दो प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर दिया। दोनों पर सागौन की लकड़ी लदे वाहन को छोड़ देने का आरोप है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ डीसीपी ने कार्रवाई की है।
निलंबित दरोगा 2023 बैच के शैलेश शर्मा और नितिन सिंह पर आरोप है कि हरे सागौन की लकड़ी से लदे छोटे मालवाहक को आमजन ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। दोनों प्रशिक्षु दरोगाओं ने उसे शिवपुर थाने न ले जाकर छोड़ दिया था। इसकी शिकायत डीसीपी वरुणा जोन को मिली।
शिकायत के बाद डीसीपी ने इसकी जांच कराई। इसमें आरोप सही पाए गए। इस पर डीसीपी ने दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।