वाराणसी :  दो शातिर चोर गिरफ्तार, कंप्यूटर की दुकान से माल कर दिया था पार 

मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन पीतल का घंटा, गुटखा, सिगरेट व नकदी बरामद किया गया। चोरों ने पिछले दिनों शिव मंदिर और कंप्यूटर की दुकान का ताला तोड़कर माल पार कर दिया था। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद व राजातालाब पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन पीतल का घंटा, गुटखा, सिगरेट व नकदी बरामद किया गया। चोरों ने पिछले दिनों शिव मंदिर और कंप्यूटर की दुकान का ताला तोड़कर माल पार कर दिया था। 

मिर्जामुराद पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर भिखारीपुर बावन बिगहा मोड़ के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर ऑटो से जा रहे स्थानीय थाना के गौर गांव निवासी रवि विश्वकर्मा तथा विशाल राजभर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तीन अदद पीतल का घंटा, गुटका व सिगरेट तथा 3800 रुपये बरामद किया गया। पुलिस ने आटो के कागजात मांगे, लेकिन नहीं दिखा सके। इस पर सीज कर दिया गया। 


शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी की रात रखौना में एक शिव मंदिर से घंटा चोरी किए थे। वहीं 24 दिसंबर 2023 को भैरव तालाब पेट्रोल पंप के पास एक कंप्यूटर की दुकान में दीवाल तोड़कर दो प्रिंटर व दो लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया था। 29 नवंबर 2023 की रात गौर मिर्जामुराद से जगदीश पांडेय के घर और 5 दिसंबर 2023 को अपने ही गांव में गोपालधर तिवारी के घर में भी चोरी की थी।