वाराणसी : आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, निरस्त रहेगी बरेली एक्सप्रेस
वाराणसी। यात्रियों की सुविधा के लिए 12 से 19 अगस्त तक दो जोड़ी सावन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं बरेली एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक निरस्त रहेगी। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी।
कैंट से ट्रेन संख्या 04205 शाम 6 बजे चलकर रात 1.15 बजे मल्हौर (लखनऊ) पहुंचेगी। वहीं मल्हौर से ट्रेन संख्या 04206 सुबह आठ बजे चलकर 2.50 बजे कैंट पहुंचेगी। उधऱ ट्रेन संख्या 04207 कैंट से सुबह 7 बजे चलकर दोपहर 1.40 बजे मल्हौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04208 मल्हौर से शाम 7.35 बजे रवाना होकर रात 2.10 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
मुरादाबाद मंडल के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त तक निरस्त रहेगी।