वाराणसी: बाला जी घाट पर स्नान करते समय दो नेपाली नागरिक गंगा में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

 
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाला जी घाट पर गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करते वक्त दो नेपाली नागरिक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान NDRF ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान अभिमन्यु के रूप में की गई है। वहीं, दूसरे व्यक्ति, जिसका नाम टीका बताया गया है, जिसकी तलाश अभी जारी है।