वाराणसी : रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत केसरीपुर ग्राम में रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें एक ही पक्ष से दो लोगों का सिर फट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर भेजवाया।
Oct 23, 2023, 19:36 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत केसरीपुर ग्राम में रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें एक ही पक्ष से दो लोगों का सिर फट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर भेजवाया।
क्षेत्र में प्लाटिंग का कार्य चल रहा था। इश पर प्लाटिंग में जाने के लिए शालिग्राम तिवारी की जमीन से रास्ता काट दिया गया। इस पर मणि तिवारी, प्रभाकर तिवारी विरोध करने लगे। इस पर पीआरवी को भी बुलाया गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। इसमें एक पक्ष से श्रेयांश व अभिषेक का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसके बाद श्रेयांश व अभिषेक को उपचार हेतु बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा।