वाराणसी :  सड़क किनारे खड़े आटो मालवाहक में पिकअप ने मारी टक्कर, दो घायल 

चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शनिवार को सड़क किनारे खड़े आटो मालवाहक में पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे आटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
 

वाराणसी। चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने शनिवार को सड़क किनारे खड़े आटो मालवाहक में पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे आटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

रामनगर डूहीया गांव निवासी मनीष (23 वर्ष) मालवाहक आटो चालक हैं। वह मार्कण्डेय महादेव कैथी से पानी का जार पहुंचाकर वापस पीएचसी चिरईगांव के सामने सड़क किनारे आटो खड़ाकर उसी में आराम कर रहा था। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने आटओ में पीछे से धक्का मार दिया। इससे आटो पलट गया और चालक घायल हो गया। उसी समय गाजीपुर वाराणसी मार्ग पर ट्रक खड़ी कर फतेहपुर निवासी ड्राइवर इरशाद भी पीएचसी के सामने लगे हैण्डपम्प से पानी लेने आ रहा था। उसे भी चोट लग गयी।

 

दोनों चालकों ने अपना प्राथमिक उपचार पीएचसी चिरईगांव पर कराया। ट्रक ड्राइवर की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे पं दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।