वाराणसी : बाइक, ठेला को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, दो घायल
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर बाजार स्थित कच्चा बाबा मंदिर के पास गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोपेड बाइक, ठेला को टक्कर मारते हुए मिठाई की दुकान में जा घुसी। हादसे में मोपेड सवार बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चंदौली से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ठेले में टकराई, फिर आगे बढ़ते हुए मोपेड पर सवार राजेंद्र राजभर (60) और उनकी पत्नी दुर्गावती को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार सीधे मिठाई की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर जाल्हूपुर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक अनिल जायसवाल (निवासी चंदौली) को पकड़कर वाहन समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।