वाराणसी : स्कूटी को टक्कर मारते हुए पोल से टकराई बेकाबू कार, दो घायल
कैंटोमेंट एरिया में बुधवार की रात बेकाबू कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए पोल से टकरा गई। इसमें स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आईं। वहीं कार चालक युवती को भी हल्की चोटें आई हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
Nov 23, 2023, 11:04 IST
वाराणसी। कैंटोमेंट एरिया में बुधवार की रात बेकाबू कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए पोल से टकरा गई। इसमें स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आईं। वहीं कार चालक युवती को भी हल्की चोटें आई हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आई 10 कार को युवती चला रही थी। उसके साथ कार में एक युवक भी बैठा था। दोनों नशे में थे। नदेसर टीवी टावर के समीप बेकाबू कार स्कूटी में टक्कर मारते हुए पोल से जाकर टकरा गई।
घटना के दौरान कार का एयरबैग खुल गया। इससे कार चला रही युवती को हल्की चोटें आईं। वहबीं स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई हैं। उसका दांत टूट गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।