वाराणसी :  मिर्जामुराद में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल, एक दर्जन पर मुकदमा 

मिर्जामुराद थाना के बहेड़वा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की छानबीन कर रही है। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के बहेड़वा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की छानबीन कर रही है। 

मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस ने एक पक्ष से नीलम मिश्रा के तहरीर पर बहेड़वा गांव निवासी बजरंग गौड, सुजीत कुमार मिश्रा उर्फ कट्टर, चिरंजीव मिश्रा, राजबली, जीवनाथ गौड, आकाश व विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल नीलम मिश्रा, डाली मिश्रा व निशा मिश्रा को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा। वहीं दूसरे पक्ष के आकाश गौड ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर गांव के ही संजय मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, विकास मिश्रा, पवन मिश्रा व मनोहर मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।