वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो गैंगस्टर, लंबा आपराधिक इतिहास, आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
वाराणसी। चोलापुर थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिऱफ्तार किया। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
चोलापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी कपिसा गांव निवासी अरुण राजभर पुत्र पप्पू राजभर और विनय कुमार भारती पुत्र जितेन्द्र कपिसा मोड़ के समीप मौजूद हैं। वहां से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर दोनों को कपिसा मोड़ से धर-दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
दोनों के खिलाफ चोलापुर थाना में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदित्य सेन सिंह, अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल गिरीश यादव और देशनाथ सिंह शामिल रहे।