वाराणसी: 22.40 लाख रुपये लेने के बाद भी नहीं किया बैनामा, साइन सिटी के दो निदेशकों पर मुकदमा दर्ज
Apr 24, 2025, 19:12 IST
वाराणसी। ज़मीन खरीद के नाम पर लाखों की ठगी का मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। बड़ी गैबी बिरदोपुर निवासी कुसुमलता की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर साइन सिटी के निदेशक आसिफ नसीम और राशिद नसीम के खिलाफ भेलूपुर थाने में धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुसुमलता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में साइन सिटी नामक कंपनी से जुड़े लोग उनसे संपर्क में आए और मिर्ज़ामुराद के खजूरी इलाके में 4000 वर्गफुट का प्लॉट दिखाकर 22 लाख 40 हजार रुपये में सौदा तय किया। तय राशि उन्हें सौंप दी गई, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो प्लॉट का बैनामा किया गया और न ही पैसे वापस लौटाए गए।
कुसुमलता ने बताया कि जब उन्होंने और उनके पति नागेश कुमार त्रिपाठी ने कई बार प्लॉट के बैनामे या धन वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और अंततः पैसे लौटाने से भी साफ इंकार कर दिया।
जब लगातार प्रयासों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, तो पीड़िता ने अदालत की शरण ली। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है।