वाराणसी : हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर, दोनों बाइक सवार घायल
राजातालाब थाना के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के बगल में हाईवे पर सोमवार को दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया।
Jan 8, 2024, 19:00 IST
वाराणसी। राजातालाब थाना के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के बगल में हाईवे पर सोमवार को दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया।
कैंट निवासी अभिषेक (22 वर्ष) बुलेट से जा रहा था। वहीं मिर्जापुर जिले के खैरा बगहा निवासी गुरुदयाल सिंह (45 वर्ष) भी बाइक से जा रहे थे। पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में आगे चल रहे ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे दोनों बाइक सवार लड़खड़ा गए और उनकी आपस में टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कस्बा चौकी इंचार्ज रविकांत चौहान मौके पर पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी सुमित्रा देवी भी पहुंच गईं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बुलाकर हास्पिटल भेजा।