वाराणसी : मिर्जामुराद में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 घायल

मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित फुट ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को खजूरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने डाय़र सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित फुट ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को खजूरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने डाय़र सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

सारनाथ थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव निवासी सुरेश चौरसिया व रामचंद्र चौरसिया एक बाइक पर सवार हो नेशनल हाईवे के सर्विस लेन से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से आ रहे नाटी ईमली वाराणसी निवासी राम सजीवन से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें 3 लोग घायल हो गए। 

घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु खजूरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। नाटीईमली निवासी बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।