वाराणसी : क्रू सदस्यों की सामूहिक छुट्टी से एयर इंडिया की दो उड़ानें निरस्त, परेशानी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद और बंगलुरू की उड़ानें बुधवार को निरस्त रहीं। क्रू सदस्यों की सामूहिक छुट्टी की वजह से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
May 9, 2024, 12:24 IST
वाराणसी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद और बंगलुरू की उड़ानें बुधवार को निरस्त रहीं। क्रू सदस्यों की सामूहिक छुट्टी की वजह से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वाराणसी हैदराबाद के लिए 150 यात्री और वाराणसी-बंगलुरू के लिए 165 यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा कि यात्रियों का विमान निरस्त होने पर उन्हें पैसा रिफंड किया जाएगा और यात्री तारीख आगे भी बढ़वा सकते हैं। कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार आपरेशन कारणों से दोनों फ्लाइट निरस्त की गईं।