वाराणसी में ट्रक-डंपर में टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के मेंहदीगंज गांव के पास नेशनल हाईवे पर बीते बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक और गिट्टी से लदे डंपर की आमने-सामने टक्कर हुई थी, जिसमें एक कार भी चपेट में आ गई थी। हालांकि, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई है।
प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक साहुन (निवासी मोजपुर, अलवर, राजस्थान) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि डंपर चालक किशन पाल और खलासी विनोद को मामूली चोटें आईं।
घायल साहुन को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रविवार देर शाम ट्रक स्वामी इमाम हसन (निवासी शिवनगर, अलवर, राजस्थान) ने मिर्जामुराद थाने में डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।