वाराणसी : ट्रक खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम, हत्या की आशंका
वाराणसी। चिरईगांव थाना क्षेत्र के संदहां रिंग रोड चौराहे के पास शनिवार भोर में एक हाईवा ट्रक पर घूमने निकले खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नौगढ़, चंदौली निवासी सुनील यादव (35 वर्ष) पुत्र शारदा यादव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुनील यादव गांव के ही हाईवा ट्रक ड्राइवर जगदीश यादव के साथ घूमने निकला था। गाजीपुर से माल उतारकर लौटते समय संदहां रिंग रोड चौराहे के पास सुनील की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद से ड्राइवर जगदीश यादव फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद बताया जा रहा है। मृतक सुनील यादव के परिवार में पत्नी सुनीता, दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हाईवा ट्रक और कार की टक्कर में सुनील की मौत की बात सामने आ रही है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार मामला सामान्य दुर्घटना का नहीं, बल्कि हत्या का है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुनील को गाड़ी से उतारकर चार-पांच लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है।