वाराणसी : 11 जिलों के पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दिया प्रशिक्षण, आईईएमएस पोर्टल की दी जानकारी
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार शुक्रवार को वाराणसी के खजूरी पांडेयपुर स्थित सुधाकर महिला पीजी कालेज में 11 जिलों के अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें आईईएमएस पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन के संबंध में आयोग की गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में वाराणसी के साथ ही प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, कौशाम्बी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, मऊ एवं सोनभद्र की 152 अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने अवगत कराया कि प्रशिक्षण आईईएमएस पोर्टल का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किए जाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अविनाश कुमार, प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग तथा मुहम्मद अली, चार्टेड एकाउन्टेन्ट द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियों के जिज्ञासाओं का उत्तर दिया गया। इस दौरान बिपिन कुमार उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अरविन्द कुमार पाण्डेय सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दीपक चन्द नोडल अधिकारी आईएमएस (वित्त एवं लेखाधिकारी) एवं अरुण शुक्ला वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।