वाराणसी : सवारी गाड़ी और ट्रैक्टर से मार्ग पर लगा जाम, राहगीरों को हुई परेशानी
वाराणसी। शहर में शनिवार दोपहर दो अलग-अलग स्थानों पर जाम से राहगीरों को घंटों परेशान होना पड़ा। भेलूपुर चौराहा से सोनारपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी के अंदर घुसने से लंबा जाम लग गया। इस तंग मार्ग पर भारी वाहन के प्रवेश से दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की और उक्त सवारी गाड़ी को बंद पड़े ललित सिनेमा हॉल परिसर में किसी तरह पार्क करा कर आवागमन सुचारू कराया। हालांकि, तब तक जाम का असर आसपास के मार्गों पर भी फैल चुका था। सोनारपुर से गोदौलिया, शिवाला और केदार घाट की ओर जाने वाली गलियों में भी वाहन रेंगते नजर आए।
दूसरी ओर, ब्रह्मानंद नगर से साकेत नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर के खराब हो जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रैक्टर हटाए जाने तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे कार्यालय और मार्केट जा रहे लोग खासे परेशान हुए। लचर ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों में नाराजगी दिखी।