वाराणसी : व्यापारी संगठन ने कराई अलाव की व्यवस्था, बोले, स्वयंसेवी संस्थाएं भी करें पहल
वाराणसी। कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है। ऐसे में व्यापारी संगठन ने दशाश्वमेध इलाके में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई है। दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से घाट समेत आसपास के इलाकों में अलाव जलवाए जा रहे हैं। ताकि लोगों को राहत मिल सके। व्यापारियों ने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मांग की है कि अलाव जलवाने की पहल करें।
दरअसल, शुक्रवार को तापमान काफी लुढ़क गया। इससे न रात औ न ही दिन में लोगों को चैन मिल रहा। ठंड और गलन से लोग बेहाल हो गए हैं। इसको देखते हुए व्यापारी संगठनों ने पहल की है। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की ओर से दशाश्वमेध इलाके में कई स्थानों पर अलाव जलवाया जा रहा है। व्यापारियों ने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस दिशा में पहल करने की मांग की।
व्यापारी विनय यादव ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सभी सक्षम लोगों व व्यापार मंडलों से यही अनुरोध है कि चट्टी-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।