वाराणसी : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, चालक की मौत 

चौबेपुर थाना के उकथी गांव में चकरोड पर ट्रैक्टर घुमाते समय अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे खाई में पलट गया। इसकी चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। चौबेपुर थाना के उकथी गांव में चकरोड पर ट्रैक्टर घुमाते समय अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे खाई में पलट गया। इसकी चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

लेढ़ूपुर सारनाथ निवासी अजीत कुमार पुत्र रामभरत (23 वर्ष) उकथी के ईट भट्ठे से ईंट खरीदकर शहर की मंडियों में बेचने का काम करता था। सोमवार को भी रोज की भांति भट्ठे पर ईंट लेने जा रहा था। उकथी में लगभग 9.30 सुबह पहुंचा था। गांव के चकरोड पर ट्रैक्टर घुमा रहा था तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर 10 फीट गहरे खाई में पलट गया। इससे चालक ट्रैक्टर के इंजन के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने जाल्हूपुर पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के पिता ने रोते बिलखते चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।