वाराणसी: 8 लाख के शौचालय का मूत्रालय बना पाइप विहीन, जनता परेशान

 

वाराणसी। विकास खण्ड मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित शौचालय का मूत्रालय पाइप विहीन होने के कारण उपयोग के लायक नहीं है। इसकी वजह से ब्लॉक मुख्यालय पर रोजाना आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और फरियादियों को पेशाब करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शौचालय में मूत्रालय में पाइप न होने के कारण लोग खुले में पेशाब करने को मजबूर हैं। इस संबंध में जब ब्लॉक लेखाकार कल्लू कन्नौजिया से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "बीडीओ साहब से पूछ लीजिए।" वहीं, बीडीओ वीएन द्विवेदी ने कहा, "हमें मालूम नहीं है, बोल देते हैं, लग जाएगा।"

उल्लेखनीय है कि यह शौचालय वित्तीय वर्ष 2022-23 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसे चालू होने में एक साल लग गया। मूत्रालय से पाइप निकाले हुए भी एक महीना बीत चुका है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि शौचालय का उपयोग सुचारू रूप से हो सके।