वाराणसी : तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा 

जागेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय स्वामी बाल कृष्ण यति जी महराज नूतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इसके उपलक्ष्य में मंगलवार को मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भ्रमण किया। वहीं झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। 
 

वाराणसी। जागेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय स्वामी बाल कृष्ण यति जी महराज नूतन प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इसके उपलक्ष्य में मंगलवार को मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भ्रमण किया। वहीं झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। 

तीन दिनों तक मंदिर में विविध आयोजन होंगे। पहले दिन मंदिर से भव्य झांकी निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाएं व कन्याएं सर पर कलश लिए जय जय कार के बीच चल रही थीं। बाजे गाजे के साथ निकले यात्रा को विभिन्न मार्गो में घुमाया गया। गेरुवा झंडा लिए पुरुष भी जय जय कार के बीच चल रहे थे। महाराज जी की अलौकिक झाकी सजाई गई थी। इस पर लोग पुष्पांजलि अर्पित करते रहे। 

कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। जागेश्वर महादेव मंदिर के प्रति शुरू से ही अपार श्रद्धा रही। बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर के महंत मधुरकृष्ण जी महराज, पार्षद प्रमोद राय सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।