वाराणसी : तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, अब इस रूट से जाएंगी 

प्रयागराज जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम कराया जा रहा है। ऐसे में तीन गाड़ियां का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ये गाड़ियां अब बदले हुए रूट से गंतव्य तक जाएंगी। 
 

वाराणसी। प्रयागराज जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग का काम कराया जा रहा है। ऐसे में तीन गाड़ियां का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ये गाड़ियां अब बदले हुए रूट से गंतव्य तक जाएंगी। 

बरौनी से 18 अक्टूबर को चलने वाली 09068 बरौनी-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी, धनबाद से 19 अक्टूबर को चलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी द्विसप्ताहिक विशेष गाड़ी बदले रूट से चलेगी। 

वहीं जम्मूतवी से 20 अक्टूबर को चलने वाली 03310 जम्मूतवी-धनबाद द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी बदले रास्ते से चलाई जाएगी। यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने मार्ग परिवर्तन किया है।