वाराणसी :  15 तारीख को हटा दिए जाएंगे तीन पांटुन पुल, आवागमन में होगी मुश्किल 

आगामी मानसून सीजन को देखते हुए गंगा व वरूणा नदी पर बने तीन पांटुन पुल 15 जून को हटा दिए जाएंगे। बारिश के दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने पहले ही इन पुलों को हटाने का निर्णय लिया है। इससे आवागमन में मुश्किल होगी। 
 

वाराणसी। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए गंगा व वरूणा नदी पर बने तीन पांटुन पुल 15 जून को हटा दिए जाएंगे। बारिश के दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने पहले ही इन पुलों को हटाने का निर्णय लिया है। इससे आवागमन में मुश्किल होगी। 

वर्षाऋतु के दृष्टिगत् जनपद वाराणसी में गंगा नदी पर स्थित जनपद चन्दौली के टाण्डा बाजार से जनपद वाराणसी के ग्राम कैथी के मध्य गंगा नदी पर पाण्टून पुल एवं जनपद वाराणसी में गोमती नदी पर नियार रजला से बरहपुर जनपद जौनपुर में पाण्टून पुल तथा जनपद वाराणसी में बघवानाला से ढेलवरिया वरूणा नदी पर पाण्टून पुल को 15 जून को हटा दिया जाएगा। 

पुल हटाने के बाद इस स्थान से वाहनों एवं पैदल यात्रियो हेतु आवागमन बन्द हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि बारिश के मद्देनजर पुलों को हटाया जा रहा है।