वाराणसी :  रोहनियां में सड़क हादसों में तीन घायल, मची चीखपुकार 

मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन पर निर्माण कार्य की लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बनी। रोहनियां थाने के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

वाराणसी। मोहनसराय-लहरतारा सिक्स लेन पर निर्माण कार्य की लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बनी। रोहनियां थाने के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भदोही के हृदयपुर (औराई) निवासी शिवम सिंह चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। रोहनिया थाने के पास अस्थायी डायवर्जन बोर्ड सही ढंग से न लगे होने के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और फिसलकर सर्विस रोड पर जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का बोनट और पहिया अंदर धंस गया, जिससे शिवम का पैर फंस गया। सूचना मिलने पर रोहनिया इंस्पेक्टर विवेक शुक्ला की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कार से बाहर निकाला।

दूसरी दुर्घटना भी उसी स्थान पर हुई, जहां मिर्जापुर के रमई पट्टी निवासी गोलू सिंह और नन्हें कुमार बाइक से गुजर रहे थे। असावधानी और डायवर्जन बोर्ड की अव्यवस्था के कारण दोनों बाइक सवार टकरा कर गिर पड़े और घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया।