वाराणसी : चोरों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को बनाया निशाना, एलईडी मानीटर, सीसीटीवी कैमरा समेत हजारों का माल किया पार
चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगतुआ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में रविवार रात चोरों ने धावा बोला। हेल्थ सेंटर से हजारों रुपये के सामान के साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी चुरा ले गए। उपकेंद्र में तैनात एएनएम और सीएचओ ने इस घटना की सूचना चौबेपुर थाने में दी है।
Oct 7, 2024, 20:15 IST
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगतुआ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में रविवार रात चोरों ने धावा बोला। हेल्थ सेंटर से हजारों रुपये के सामान के साथ दो सीसीटीवी कैमरे भी चुरा ले गए। उपकेंद्र में तैनात एएनएम और सीएचओ ने इस घटना की सूचना चौबेपुर थाने में दी है।
स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रोहिताश कुमार ने बताया कि जब सुबह वह उपकेंद्र पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर से एलईडी मॉनीटर, डीवीआर, और बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे समेत हजारों रुपये का सामान गायब था। चोरी की इस घटना की लिखित तहरीर चौबेपुर थाने में दी गई है।
हालांकि चौबेपुर एसओ का कहना है कि अभी तक ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।