वाराणसी :  कूड़ा गाड़ियों की 8 बैटरियां खोल ले गए चोर, चोरों को तलाश रही पुलिस 

चिरईगांव क्षेत्र के सीवों ग्राम पंचायत में चहारदीवारी के अंदर खड़ी दो कूड़ा गाड़ियों की 8 बैटरियां चोर खोल ले गए। ग्राम प्रधान और सचिव को सुबह इसकी जानकारी हुई। ग्राम पंचायत की ओर से तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया है। 
 

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के सीवों ग्राम पंचायत में चहारदीवारी के अंदर खड़ी दो कूड़ा गाड़ियों की 8 बैटरियां चोर खोल ले गए। ग्राम प्रधान और सचिव को सुबह इसकी जानकारी हुई। ग्राम पंचायत की ओर से तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया है। 

इस बाबत ग्रामपंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर ने बताया कि गांव में कूड़ा उठान के लिए दो कूड़ा गाड़ी खरीदी गयी है। गाड़ियां रामनरायन के बाउण्ड्री के अंदर खड़ी थीं। रात में शातिर चोर दोनों गाड़ियों की 8 बैटरियां खोल ले गए। इनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। 

बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सफाईकर्मी की ओर से पुलिस चौकी चिरईगांव पर तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। चौकी प्रभारी चिरईगांव ने बताया कि बैट्री चोरी होने की जानकारी है। मौका-मुआयना किया गया। घटना की जांच की जा रही है।