वाराणसी : साड़ी की दुकान से चोरी करता था दुपट्टा व साड़ी, श्रद्धालुओं को करता था बिक्री, चोर धराया
वाराणसी। साड़ी की दुकान से साड़ी और दुपट्टे चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया। पुलिस ने शातिर चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उसके पास से 5 साड़ियां और 5 दुपट्टे बरामद किए गए।
दुकान में साड़ी और दुपट्टे की चोरी होती थी। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। पुलिस ने शातिर चोर रवि विश्वकर्मा कांशीराम आवास कालोनी रूम नंबर 7 शिवपुर निवासी को शिवपुर से गिऱफ्तार किया। उससे कोतवाली थाना लाकर पूछताछ की। चोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले भी उसने कुछ साडिया व दुपट्टा चोरी किया था, जिनको शहर में जो श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, उनको राह चलते औने पौने दामों में आसानी से बेच देता था। पुलिस आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसआई भोला मिश्रा, पीयूष कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, शिवजी चन्द और शुभम सिंह शामिल रहे।