वाराणसी : काफी दिनों से चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई, घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग, डीसीपी बोले, लगेगा गैंगस्टर 

दशाश्वमेध थाना के मीरघाट में आपसी बर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग व मारपीट की घटना हुई। विजय यादव से हमलावरों की काफी दिनों से बर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। रविवार को दर्जनों की तादाद में पहुंचे हमलावरों ने विजय यादव के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की। इसमें मासूम समेत तीन लोगों को गोली लगी। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके ऊपर गैंगस्टर लगाया जाएगा। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के मीरघाट में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग व मारपीट की घटना हुई। विजय यादव से हमलावरों की काफी दिनों से बर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। रविवार को दर्जनों की तादाद में पहुंचे हमलावरों ने विजय यादव के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की। इसमें मासूम समेत तीन लोगों को गोली लगी। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके ऊपर गैंगस्टर लगाया जाएगा। 

 

रविवार की दोपहर मीरघाट में करीब 20 हथियारबंद हमलावरों ने सपा नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। इसमें मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर गंगा घाट के रास्ते फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं विजय यादव और उनके परिवार के लोगों से बातकर घटना के बारे में जानकारी ली। 

 

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि विजय यादव के परिवार के लोगों से बात की गई। प्रथमदृष्टया लग रहा कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हमलावरों ने घर पर हमला किया। हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके ऊपर गैंगस्टर लगाया जाएगा। काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह की घटना पर उन्होंने कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त किया जाएगा, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए।