वाराणसी :  शासन से मिल गया पैसा पर जमीन ढूंढ नहीं पाया विभाग, अब शासन को लैटाएंगे धनराशि

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला रायफल क्लब सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के अन्तर्गत जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिन विद्यालयों के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल सकी है, उनके लिए आवंटित धनराशि शासन को लौटाने का निर्देश दिया। 
 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला रायफल क्लब सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें "प्रोजेक्ट अलंकार" योजना के अन्तर्गत जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिन विद्यालयों के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल सकी है, उनके लिए आवंटित धनराशि शासन को लौटाने का निर्देश दिया। 

 

उन्होंने कहा कि जिन कालेजों के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिली है, उसका पैसा शासन को वापस कर दें। मसलन राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, राजकीय हाईस्कूल धौरहरा का पैसा शासन को वापस कर दिया जाए। साथ ही जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य गतिमान है वहां निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए। 

 

कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित विकास खण्ड के अभियन्ता के साथ गुणवत्ता की जांच कर आख्या उपलब्ध कराएं। मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, यूपीआरएनएसएस एवं यूपीसिडकों के अधिकारी उपस्थित रहे।